Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: भारत विकास परिषद संस्कार शाखा जसबंतनगर ने कराया 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह।

आशीष कुमार

इटावा।जसबंतनगर में आज दिनांक 7 मार्च 2021 को भारत विकास परिषद “संस्कार” द्वारा 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ ।हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी ” बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” अभियान को बल देने व समाज में समरसता लाने के लिये काफ़ी हर्षोउल्लास के साथ 11 दूल्हों की बारात का नगर भृमण प्रातः 12:00 बजे से बिलया मठ से चढ़कर नगर भरमढ़ कर मिडिल स्कूल परिसर में स्वागत सहित संम्पन्न हुई।

इस मांगलिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकुर यादव पी सी फ़ अध्यक्ष एवं शिवपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव आदि लोगों ने नव दंपति को आशीर्वाद दीया समिति की ओर से इन नवविवाहित जोड़ों को टीवी वाशिंग मशीन सोफा अलमारी जैसे सैकड़ा भर से ज्यादा सामानों की भेंट की समस्त भारत विकास परिषद “संस्कार परिवार” व सहयोगी गण अध्यक्ष रमेश मल्होत्रा ने संस्कार विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा अजय नगर राहुल गुप्ता बी डीओ पंचायत वीरेंद्र कुमार, प्रदीप शाक्य बबलू , सरला वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे ।आर. बी.श्री वास्तव, अजेंद्र गौर, श्रीमती सरला वर्मा, लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स