Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: भारत रत्न डॉ० भीमराव आंबेडकर की जयंती की देश विदेशों में धूम

संवाददाता रिषीपाल सिंह

इटावा: भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जी की १३४वी जयंती पूरे देश व विदेशों में भी बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। बहु प्रतिभा के धनी बाबा साहेब ने शोषित, बंचित, पीड़ित, पिछड़े व महिलाओं के उत्थान के लिए सम्पूर्ण जीवन कार्य किया । बाबा साहेब का जीवन बड़े ही संघर्षों व चुनौतिओं से भरा रहा, उस वक्त के भारत, विदेशों में उन्होंने शिक्षा प्राप्त की जब दलितों को पढ़ने का अधिकार नही था लेकिन बाबा साहेब ने कभी हार नही मानी और निरंतर देश हित में कार्य करते रहे। वहीं जनपद इटावा में भी जगह-जगह बाबा साहेब के जन्मदिन के शुभ अवसर पर रैलियाँ निकली गयी, गोष्ठियां की गयी तथा बाबा साहेब के चित्र पर फूल मालाएं आदि पहना कर उनको याद किया तथा उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

Etawah News: भारत रत्न डॉ० भीमराव आंबेडकर की जयंती की देश विदेशों में धूम
वैदपुरा में स्थित आम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब की जयंती के शुभ अवसर पर वैदपुरा की प्रबंध समिति की अध्यक्ष सूरजमुखी सुमन की अध्यक्षता में बाबा साहेब की जयंती का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख सैफई उर्मिला जी, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी इटावा की गरिमामयी उपस्थिति रही। बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल मालाये पहिनाकर नमन किया। वैदपुरा निवासी वीरभान सिंह, पंकज, विद्याराम, बृजेंद्र सिंह उर्फ बंटू दिलावर सिंह समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

Etawah News: भारत रत्न डॉ० भीमराव आंबेडकर की जयंती की देश विदेशों में धूम
वहीं दूसरी और विकासखंड बसरेहर में भी कई स्थानों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे क़स्बा बसरेहर किल्ली रोड स्थित आम्बेडकर पार्क, नगला बाबू हरनारायण, सराय मलपुरा, किल्ली सुल्तानपुर, रजपुरा तोताराम समेत प्रत्येक गाँव व घर में बाबा साहेब की जयंती मनाई गयी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स