Etawah News : मैनपुरी फाटक सब स्टेशन पर ख़राब ट्रांसफार्मर बदला जा चुका, आधा दर्जन मुहल्लों में थी लाइट की बदहाली

गुलशन कुमार इटावा: मैनपुरी फाटक पर स्थित सब स्टेशन पर 4 दिन पहले खराब हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाया जा चुका है। अब शुक्रवार से आधा दर्जन मोहल्लों की बदहाल बिजली व्यवस्था सुधर जाएगी।
4 दिन पहले यह ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण नौरंगाबाद घटिया अजमत अली चोगुर्जी हर्ष नगर व सती मोहल्ला की बिजली सप्लाई प्रभावित रही थी। बाद में इन मोहल्लों को रोस्टर के आधार पर बिजली दी जा रही थी इसके चलते कुछ अन्य मोहल्लों में बिजली कटौती करनी पड़ रही है जिससे लोग परेशान थे। गुरुवार को नया ट्रांसफार्मर आ गया था और इसे मैनपुरी फाटक सब स्टेशन पर फिट किया भी किया जा चुका है। अधिशासी अभियंता राहुल बाबू कटियार ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर को खराब हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर लगाया जा चुका है। शुक्रवार से इससे सप्लाई शुरू हो जाएगी और बिजली व्यवस्था बहाल हो जाएगी फिलहाल जो रोस्टर के आधार पर बिजली दी जा रही है वह भी खत्म हो जाएगी और सभी मोहल्लों को निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी।