Etawah News : चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के बी0फार्मा0 द्वितीय सेमेस्टर का प्रोन्नत परीक्षाफल रहा उत्कृष्ट

संवाददाता रिषीपाल सिंह। जनपद इटावा में अपनी अलग पहचान बनाने वाला शैक्षणिक संस्थान चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन रेल मण्डी जसवंतनगर इटावा के बी फार्मा कॉलेज के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा कॉलेज के छात्र विमल राठौर ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रुचि पाल, अत्रेय यादव, सृष्टि और देवेश कुमार ने भी सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले की सूची में स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज के निदेशक व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने बताया कि चौधरी सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज का सेमेस्टर परीक्षाओं में शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। इसके साथ उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा यही प्रयास रहा है कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जो मुकाम हासिल कर जनपद व महाविद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है इसके अलावा हम आगे भी हमेशा बेहतरीन शिक्षा देने का प्रयास करेंगे। तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत रहते हैं।
छात्रों का परीक्षा परिणाम में जिला मेरिट में स्थान पाने व महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों का अच्छे अंको से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर चौधरी सुघर सिंह फार्मेसी कालेज परिसर मे विद्यार्थियों व स्टाफ में खुशी का माहौल है तथा छात्र छात्राओ के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षक भी इस सफलता से काफी गद-गद है।
संस्था अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख डा.ब्रजेश चन्द्र यादव व वर्तमान ब्लाक प्रमुख श्री अनुज मोंटी यादव ने छात्रो को उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई दी तथा उनके शिक्षको की मेहनत को सफलता का सूत्रधार माना।
इस दौरान कालेज में मिठाईया वितरित की गई तथा डायरेक्टर ने सभी मेघावी छात्रो को मिठाई खिलाई। इस दौरान फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश सैनी, व डॉ प्रदीप कुमार डायरेक्टर डॉ संदीप पाण्डेय, चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव, शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष श्री नितिन आनंद व अशांक हनी यादव, गौरव यादव आदि शामिल रहे।