सूतमिल आवास विकास की विवादित जमीन पर प्राधिकरण ने चलवाया बुलडोजर, जनमानस में आक्रोश

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: निर्माणाधीन सूतमिल आवास विकास में आज प्राधिकरण वाले न उस समय विवादित जमीन हनुमान मंदिर के पास बुलडोजर चला कर मंदिर परिसर की जमीन और मंदिर परिसर में बना हवन कुण्ड भी बुलडोजर द्वारा ढहा दिया गया।और तकरीबन 10 मुहल्लों को जोड़नी वाली रास्ता को भी करीबन 6 फुट खोदकर पूरे रास्ते को बंद कर दिया।
◆ मुहल्लेवासियों में व्याप्त रोष
शाम होते होते आस पास के मुहल्ले वासियो ने एकत्र होकर पुलिस को 112 पर सूचना देकर बुलाया गया तो पुलिस ने सभी को समझा बुझा कर मामले को कुछ हद तक शांत करवाया। परंतु शाम को अड्डा भगवान और सूतमिल में पहले काम करने वाले लोगो को सरकार द्वारा अभी तक उनकी विवादित जमीन का कोई मुआवजा नही मिला है और तो और उनकी और पूर्व सूतमिल कर्मचारियों के मध्य विवाद की जमीन को खोद कर डाल दिया।
◆ कई परिवार हुए बर्बाद, कई कर्मचारियों की हो गई मौत
वर्ष दो हज़ार दस में एक शासनादेश जारी कर मिल की बची संपत्तियों को बेचकर कर्मचारियों के लंबित भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया। इस शासनादेश के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला और कर्मचारियों को भुगतान हासिल करने का इन्तजार है। सूती मिल के अचानक बंद हो जाने के कारण कई परिवार बर्बाद हो गए थे और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। कई परिवारों में जहां बेटियों की शादी अधर में लटक गई तो कई परिवारों के बच्चों की पढ़ाई छूट गई। अरबों- खरबों रूपये की योजनाएं जारी करने वाली सरकारों की प्राथमिकता में इन सूती मिल कर्मचारियों का मुद्दा कभी भी शामिल नहीं रहा।
प्रशासन को आवास विकास की इस विवादित जमीन की ओर सोचना चाहिए क्योंकि इस रास्ते के ही जरिये आस पास के 10 मुहल्लों में आना जाना दुवहर हो जाएगा।