Etawah News: ब्लाक प्रमुख चुनाव की देख रेख में एएसपी ने क्षेत्र पंचायत बढ़पुरा की सुरक्षा जांची

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: ब्लाक प्रमुख चुनाव की देख रेख एएसपी स्तर के अधिकारियों के द्वारा की जाएगी। पुलिस मुख्यालय के सभी जिलों के एसपी, एसएसपी को सूचित किया गया है कि ब्लाक प्रमुख चुनाव की देख रेख एएसपी स्तर के अधिकारी से ही करायी जाएगी। साथ ही सभी उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध करने की भी हिदायत दी गयी है।
नामांकन और मतदान की अवधि कम है लेकिन दबंग उम्मीदवार अभी से बीडीसी सदस्यों को अपने कब्जे में लेने लगे हैं। सदस्यों को बाहर भेजा जा रहा है, इस समय जरूरत है उनकी शुरक्षा की। आईजी ने स्पष्ट किया है कि मतदान में बांधा पहुंचाने वालों को पहले ही चिन्हित कर लिया जाये और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
आगामी ब्लॉक प्रमुख चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी एवं सीओ जसवंतनगर द्वारा बढपुरा ब्लॉक का निरीक्षण किया गया इस दौरान संबंधित को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।