Etawah News: अराकतत्वों ने फेंका महिलाओं पर तेजाब

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: सदर इलाके में कोतवाली के पास बाजार में खरीदारी करने आई दो महिलाओं पर अराजकतत्वों ने तेजाब फेंक दिया। जिससे दोनों महिलाएं झुलस गईं। घटना की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी व अन्य अफसर घटनास्थल व जिला अस्पताल पहुंचे। जहां झुलसी महिलाओं से घटना के बारे में जानकारी ली।
शहर के गांधीनगर निवासी शिवकांती अपनी बड़ी बहन के साथ सराय शेख बाजार के पास खरीदारी करने आई थी। शिवकांती ने बताया कि वह एक दुकान में साड़ी देख रही थी। इस दौरान किसी ने पीछे से तेजाब की शीशी ऊपर फेंक दी। तेजाब पड़ने से वह और पास में खड़ी एक अन्य महिला झुलस गई। घटना के बाद भयभीत होकर वह बेहोश हो गईं। जबकि, दूसरी महिला घर चली गई। शिवकांती को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
एसएसपी डा.बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।