Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: समाजवादी पार्टी द्वारा प्रमुख महासचिव प्रोफेसर माननीय राम गोपाल यादव जी की सहमति से प्रदेश कार्यकारणी में प्रदेश सचिव नियुक्त किए गए।

आशीष कुमार

इटावा। श्री रनवीर सिंह श्याम सिंह पी.जी. कॉलेज उखरेण्ड भदान,फिरोजाबाद में समस्त सविता समाज सिरसागंज विधान सभा एवं ऑल इंडिया महापदमनन्द कम्यूनिटी एजूकेटेड एसोसियेशन A.I.M.C.E.A की तरफ से समाजवादी पार्टी द्वारा प्रमुख महासचिव प्रोफेसर माननीय राम गोपाल यादव जी की सहमति से प्रदेश कार्यकारणी में प्रदेश सचिव पद के लिए माननीय अलकेश सविता जी को नियुक्त किया गया।इस पर सविता समाज के लोगों ने अलकेश सविता जी का स्वागत सम्मान समारोह की गोष्टी का आयोजन किया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिशंकर यादव पूर्व प्नधानाचार्य (पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ),अवधेश प्रताप सिंह बघेल (जिला उपाअध्यक्ष),दुर्गपाल सिंह ( जिला अध्यक्ष सपा) व मुख्य अतिथि माननीय अलकेश सविता जी (प्रदेश सचिव सपा उत्तर प्रदेश) रहें।

समाजवादी महानुभावों ने 2022 के चुनाव को लेकर अपने विचारों को रखा। और वहीं माननीय अलकेश सविता जी ने समाजवादी पार्टी को सविता(नाई) समाज को हितकारी बताते हुये समाज के युवाओं को प्रथम सम्राट महापदमनन्द के इतिहास को बताया। A.I M.C.E.A के अनुज प्रताप सविता(जिला अध्यक्ष), संतोष सैन (जिला सचिव),राम निवास(जिला कोषाअध्यक्ष), दीपक सविता(जिला प्रचार सचिव) कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव रतन सिंह सविता जी ने की। कार्यक्रम में उपस्थित अमित सविता, राजीव सविता, अजय पाल सिंह, प्रदीप सिंह, संतोष सविता,सूरज सविता, रवी सविता, राघवेंद्र सविता(जिला उपाध्यक्ष) जसवंतनगर से मनोज सविता व रजनीश सविता एवं समाजवादी सदस्य व समाजवादी सविता समाज के लोग मौके पर मौजूद रहें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स