Etawah News: अनुपम कौशल को स्कूल राइटिंग कम्पटीशन हेतु जनपद इटावा का प्रभारी बनाया गया
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: अध्यापक अनुपम कौशल को स्कूल राइटिंग कम्पटीशन हेतु जनपद इटावा का प्रभारी बनाया गया जिसमे अनुपम कौशल ने बताया कि स्टोरीमिरर क्लब महिंद्रा के सहयोग से लेकर आया है भारत की सबसे बड़ी लेखन प्रतियोगिता ‘स्टोरीमिरर स्कूल्स राइटिंग कॉम्पिटिशन (एसएसडब्ल्यूसी)’ का तीसरा सीजन।
इस प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी और इन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक, अपनी किसी भी विषय पर आधारित कहानियों, कविताओं, कोट्स और ऑडियो के माध्यम से प्रतिभागिता कर सकते हैं। जिसमें किसी भी प्रकार की शब्द सीमा भी नहीं है। विद्यार्थियों के लिए मेडल और शिक्षकों के लिए ट्राफी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जायेंगे। सभी प्रतिभागियों के लिए सर्टिफिकेट के साथ-साथ, वाउचर्स, और विजेता बनने पर क्लब महिंद्रा की तरफ़ से टूर प्लान के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रतिभाग कराएं।




