Etawah News: प्राथमिक विद्यालय जारीखेड़ा में वार्षिकोत्सव, परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर: प्राथमिक विद्यालय जारीखेड़ा विकासखंड में वार्षिकोत्सव, कार्यक्रम परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, प्रवेश उत्सव, अक्षर आरंभ एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
श्रीमती आयशा प्रधानाध्यापक, सीमा यादव सहायक अध्यापक, नीरज सिंह सहायक अध्यापक, के द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एस पी यादव डाइट प्राचार्य इटावा की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया। छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से बालिका शिक्षा एवं साइबर क्राइम विषय पर प्रस्तुति करते हुए सभी उपस्थित अभिभावकों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि के द्वारा परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए।
विद्यालय में कुमारी नैना का नामांकन करते हुए अक्षर आरंभ कार्यक्रम में कुमारी नैना से थाली में चावल के दानों के ऊपर उंगली से “अ” अक्षर का शुभारंभ डाइट प्राचार्य के द्वारा कराया गया । तत्पश्चात सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित की गई। अंत में माह मार्च एवं अप्रैल में छात्र-छात्राओं के जन्मदिन विद्यालय में मनाए गए। संजीव चतुर्वेदी एसआरजी इटावा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों से विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन की अपील की। कार्यक्रम में राजेंद्र यादव ए आर पी, जितेंद्र यादव ए आर पी, विमलेश कुमार, सुषमा एवं ममता उपस्थित रही।