Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: सीडीओ की कार्यशैली से नाराज ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों में आक्रोश

 

संवाददाता महेश कुमार

इटावा: जिले सीडीओ की कार्यशैली से नाराज होकर ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों ने आंदोलन का निर्णय लिया है। वे 14 अक्टूबर से कार्यबहिष्कार करके विकास भवन परिसर में धरना देंगे। उन्होने मानसिक व सामाजिक उत्पीड़न का आरोप लगाया और कहा कि आधा दर्जन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और कई कर्मचारियों का वेतन भी रोका गया है। इस कारण उन्हे आंदोलन का निर्णय लेना पड़ा। इससे पूर्व पिछले सप्ताह ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों ने डीएम को एक ज्ञापन भी दिया था। इस ज्ञापन में भी सीडीओ पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था।

Etawah News: Angry among the village development and Gram Panchayat officials angry over the working of CDO

सोमवार को ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक एक गेस्ट हाउस में हुई। इसमें सीडीओ की कार्यशैली पर तीखी नाराजगी जताई गई। इन अधिकारियों ने कहाकि जिले के 6 ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया और पिछले कई महीनों से इनका निलम्बन जारी है। यही नहीं कई कर्मचारियों का वेतन रोका गया है और प्रतिकूल प्रविष्टियां दी गई हैं। इससे कर्मचारी आक्रोशित हैं। उनके लिए कार्य करना कठिन होता जा रहा है। इस कारण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी कार्य बहिष्कार करेंगे। इस कार्यबहिष्कार के दौरान विकास भवन में ही धरना दिया जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि वेवजह सामाजिक, मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वर्तमान परिस्थतियों में संघर्ष ही एक मात्र रास्ता बचा है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स