आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर नवनिर्वाचित प्रधान ग्राम पंचायत सिरहौल श्रीमती ममता देवी ने पंचायत में कराया सैनिटाइज छिड़काव की शुरुआत और बांटे मास्क और ग्रामीणों को कोविड-19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते सावधानी रखने की अपील की और सरकार के दिशा-निर्देशों पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पंचायत में विकास का जो मैंने संकल्प लिया है। मैं उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास करूंगी।
इस मौके पर प्रधान पति श्री संदीप बघेल, डॉक्टर प्रमोद बघेल, दाताराम पाल, विजय सिंह उर्फ बीटू तोमर, समाजवादी शिक्षक सभा के जिला उपाध्यक्ष शिवमंगल सिंह, जिला सचिव आशीष कुमार, जसवंत सिंह यादव अनिल कुमार दिलीप कुमार आदि लोगों ने प्रधान के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया।