Etawah News: उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के आलोक दीक्षित जिलाध्यक्ष, आकाशदीप बने जिला महामंत्री

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: व्यापारियों के हित मे सदैव संघर्ष करने और उनकी सहायता करने वाले व्यापारी नेता आलोक दीक्षित को जिलाध्यक्ष, आकाशदीप जैन बेटू को जिला महामंत्री एवं कामिल कुरैशी को जिला कोषाध्यक्ष उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने मनोनीत करते हुये कहा शीघ्र ही व्यापार मण्डल की कमेटियों का गठन करके प्रदेश कार्यालय को अवगत कराएं। आप लोगो के द्रारा व्यापारीयो के हित में किये जा रहे कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।
आपको बता दे कि आज ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट के शहर अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने नगर कार्यकारिणी को भंग करके इस्तीफा दिया था। प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल को भेजे गए पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समय से जिला कमेटी के पदाधिकारी अनावश्यक रूप से शहर पदाधिकारियों का मानसिक व सामाजिक रूप से उत्पीड़न कर रहे थे जिससे व्यापार मंडल की छवि धूमिल हो रही है।
मनोनयन पर नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने वालो में अनवार हुसैन, रजत जैन, सरदार मनदीप सिंह, मुन्ना बाबू सर्राफ, अमित तिवारी, आलोक गुप्ता, राहत हुसैन रिजवी, नबी मन्सूरी, बी.के. यादव, सौरभ दुबे, राम सिंह सभासद, मुस्तकीम राईन, वैध प्राणेश वर्मा, श्रीमती प्रमिला पालीवाल, मु.अनीस, वी.एस. कुशवाह, विकास जैन दूध वाले, इश्तायक कुरैशी, सरताज अहमद, विपिन कुशवाहा, अमित गुप्ता, पावेन्द्र शर्मा, गुलशन महरोत्रा , जैनुल आबदीन, सैयद लकी, अभय टंडन, पंकज शर्मा, गजेन्द सिंह, नमित अग्रवाल, अविनाश चौरसिया, लखन सोनी, मुमताज अन्सारी, उमाकांत दीक्षित, मुकुल बुलानी, अम्बुज त्रिपाठी, मु. तहसीम, प्रशान्त दीक्षित, डीएस चौहान आदि प्रमुख हैं।