Etawah News: Jan Adhikar Party's All three candidates filed nomination papers
संवाददाता: महेश कुमार
इटावा: कोरोना की तीसरी लहर में हो रहे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में कई प्रतिबंध लगाये है। इस बार नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के जुलूस पर रोक होने के कारण प्रत्याशियों ने सादगी पूर्ण तरीके से अपने प्रस्तावकों के कलेक्ट्रेट पहुंचकर ही नामांकन पत्र दाखिल किये। शनिवार को इटावा की तीनो विधानसभा से भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तहत जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मा.सत्य प्रकाश राजपूत (इटावा सदर), मा.राकेश चंद अटल जी (भरथना), श्रीमती मधु कुशवाहा (जसवंत नगर) प्रत्याशियो ने जिला कलेक्टर ऑफिस इटावा में अपने अपने नामांकन पत्र रिर्टनिंग आफिसर के सक्षम प्रस्तुत किया।
प्रत्याशी मा.सत्य प्रकाश राजपूत (इटावा सदर) ने कहा कि हमारी पार्टी पिछड़े समाज को लेकर साथ चल रही हैं। आमजन को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राजनीतिक हिस्सेदारी के युवा वर्ग संघर्ष कर रहा है। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति में बहुत खामियां हैं। श्रम नीतियों में भी कमियां हैं। इनके सुधार की जरुरत है। मेडिकल क्षेत्र में पिछड़ों का आरक्षण शून्य कर दिया है। जन अधिकार पार्टी इसे बहाल कराने के लिए प्रयास रत है। एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाया जाए। कोरोना संकट के दौरान जिन कर्मचारियों का निधन हुआ है, उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की जाए।