संवाददाता आशीष कुमार
जसवंतनगर(इटावा)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ राजबहादुर सिंह यादव ने कहा है कि महर्षि बाल्मीकि ने सभी समाजों की एकजुटता और उत्थान के संदेश को देते हिन्दू धर्म को प्रखर बनाने की परिकल्पना की थी। शनिवार को यहां वाल्मीक जयंती पर वाल्मीक समाज के संग एक साथ भाजपाइयों ने जयंती मनायी। बाल्मीक मंदिर पर पहुंचे भाजपा जनों ने महर्षि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
डा राजबहादुर ने कहा कि बाल्मीकि रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि ने हम सबको भगवान राम का जीवन वृत्त की जानकारी देता मर्यादा पुरुषोत्तम भगेण राम के जीवन से प्रेरनालेने और उनके आदर्शों पर चलने का रास्ता दिखाया था। की यादव जी ने समाज उनके पदचिन्हो पर चले। आगे बढाये ।शराब जुआ आदि व्यसनों से दूर रहने की सलाह भी दी कार्यक्रम मेराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के गौरव धाकरे नगर कार्यवाह ,दीपक धाकरे, नेकस लाल,शंकर लाल , मुन्ना लाल, रामबाबू गुरमी नेता, राजू, जूगनू ,राहुल कुमार अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।