Etawah News: प्रेरक विद्यालय बनाने में सभी शिक्षक मनोयोग से जुट जाएं : उपजिलाधिकारी

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सभी विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाने में सभी शिक्षक पूर्ण समर्पण से कार्य करें।उक्त विचार उपजिलाधिकारी सैफ़ई ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बिहारी के पुस्तकालय के सुभारम्भ में व्यक्त किये । उन्होंने विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुपम कौशल की विद्यालय में किये गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंशा की उन्होंने कहा कि अनुपम कौशल द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है विद्यालय के पुस्तकालय शुभारंभ पर बोलते हुए एस आर जी रामजन्म सिंह ने कहा कि कोई भी कार्य असम्भव नही है यदि हम सब मनोयोग से लग जाये तो प्रेरणा लक्ष्यों को अवश्य ही प्राप्त कर सकते है । श्रीमती मीनाक्षी पांडेय ने विस्तार से प्रेरणा लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुपम कौशल ने बताया कि इस पुस्तकालय का उपयोग बच्चों के साथ अन्य ग्रामीण जन भी कर सकते है उनके लिए प्रतिदिन समाचार पत्र व प्रतियोगी छात्रों को परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतियोगी पुस्तकें भी उपलभ्ध कराई गई है । अन्य वक्ताओं में जे पी यादव , चन्दगीराम यादव प्रधान , विपिन पाल, अनिल यादव, के सी , रविधर्मेश , जितेंद्र यादव , ममता वर्मा , मंजू भदौरिया , निधि गुप्ता , नीता शाक्य , नितिन वर्मा , सलिल गुप्ता ने विचार व्यक्त किये संचालन जेपी यादव ने किया।