Etawah News: फ्रंटलाइन वर्करों में एडीओ पंचायत वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हम सभी को कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर इस टीके को लगवाना अत्यंत महत्वपूर्ण

आशीष कुमार
इटावा: जसवंंतनगर यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड निरोधी टीकाकरण किया गया। कुल 91 के सापेक्ष लगभग 75 लोगों को टीके लगाए गए हैं। टीकाकरण कराने वाले फ्रंटलाइन वर्करों में एडीओ पंचायत वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हम सभी को कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर इस टीके को लगवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है इससे हम अपने साथ ही अन्य लोगों को भी कोरोना महामारी से बचा सकते हैं। विकास खंड के अन्य कर्मियों और नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने भी टीकाकरण कराने के बाद किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं बताई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि सुबह से ही निर्धारित सूची के मुताबिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अपनाई गई इस दौरान मास्क सैनिटाइजर वह अन्य सुरक्षात्मक कदम उठाए गए। टीकाकरण से पहले उनके आधार कार्ड को चेक करते हुए निर्धारित सूची से मिलान किया गया इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया अपनाते हुए टीकाकरण किया गया। बाद में 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया और यह देखा गया कि किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है लेकिन कोई समस्या न दिखने पर सभी को क्रमशः 30 मिनट इंतजार के बाद जाने दिया गया।