मनोज कुमार राजौरिया : इटावा शहर की सड़कों पर शुक्रवार बेहद कम संख्या में दोपहिया वाहन नजर आए। सुबह के 11 बजे तक जो भीड़भाड़ दिखती रही है। उसमें काफी कमी दिखी। इस कार्रवाई के अलावा लॉकडाउन के उल्लंघन में बुधवार को चार मुकदमा भी दर्ज हुए।

एक दिन पहले पुलिस ने दोपहिया वाहनों के ट्यूब में सूजा घुसेड़कर पंक्चर कर दिए थे। लोगों ने बेवजह सड़क पर निकलने से परहेज किया। जो इक्का दुक्का लोग साइकिल, बाइक या स्कूटी से आते-जाते दिखे। पुलिस उनसे भी पूछताछ करती रही। उधर, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

पुलिस प्रशासन ने सुबह 11 बजे तक बेहद जरूरी काम होने पर बाहर निकलने की अनुमति दी हुई है। डीएम ने सख्त आदेश दिए हैं कि लोग बाइक या स्कूटी की बजाय पैदल निकलें और काम करके तत्काल घर चले जाएं। पिछले दिनों जब लोगों ने इस आदेश के पालन में कोताही बरती तो पुलिस ने अपना काम किया। पहले तो ऐसे लोगों को समझाया गया। जब लोगों ने अनसुनी की तो उनके दोपहिया वाहनों के ट्यूब सूजे से पंक्चर किए गए।

पुलिस की इसी सख्ती की वजह से शुक्रवार को सुबह के वक्त भी सड़क पर मामूली आवाजाही रही। खानपान और मेडिकल स्टोर के अलावा अन्य दुकानों को खोलने की मनाही रही। शहर के झम्मनलाल कलारी के पास एक नाई की दुकान में कई लोगों को बैठा देख पुलिस ने दुकानदार को जमकर हड़काया और तत्काल दुकान बंद करवाई। नया शहर चौकी पर तैनात पुलिस बल तकरीबन हर आने जाने वाले से सवाल करता रहा। इसी दौरान एक युवक साइकिल से गुजरा। चौकी इंचार्ज के पूछने पर उसने अपना घर भरथना चौराहे के पास बताया। पुलिस ने उठक बैठक लगवाई और चेतावनी के साथ घर जाने को कहा।
इस कार्रवाई के अलावा लॉकडाउन के उल्लंघन में कल चार पर मुकदमा भी दर्ज हुए। जसवंतनगर थाना में सुगंधनगर गांव के ब्रह्मपाल को छिमारा रोड से, भरथना थाना में मोतीगंज मोहल्ला के ओमप्रकाश को दुकान खोलने से, चौबिया थाना में गणेशपुर गांव के राजीव को गांव में घुमने से, कोतवाली में बैरून टोला के मोहम्मद इकबाल को मोहल्ले से पुलिस ने पकड़ा और धारा 144 व सरकार के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।