Etawah News: अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी ने नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस इंस्टीट्यूट में एजुकेशनल सेमिनार का आयोजन किया

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी इटावा ने आज नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस इंस्टीट्यूट आलमपुर हौज में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर एजुकेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र संघ सचिव हुजैफा आमिर रसादी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वकील एचआर खान राष्ट्रीय अध्यक्ष एजुकेशन फॉर यूथ, पीएचडी जफर आलम साहब, अध्यक्षता इंजीनियर हरि किशोर तिवारी ने की। इस अवसर पर शहर के व अन्य जनपदों के बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
छात्र संघ सचिव हुजैफा आमिर रसादी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के साथ देश में दो तूफानी आपदाएं भी आई, लेकिन हमारी शिक्षण संस्थाओं ने अपने सकारात्मक कार्यों से समाज को जो सहयोग दिया, वह प्रशंसनीय है। जब लोग घरों से नहीं निकल पा रहे थे, जब सगे-संबंधी भी चाह कर मदद नहीं कर पा रहे थे, ऐसे विकट और विषम समय में शिक्षण संस्थाओं ने प्रेरणादायी कारनामों को अंजाम दिया। हमारी शिक्षण संस्थाओं ने महामारी के समय ऑनलाइन शिक्षा के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के काम को प्राथमिकता दी।