Etawah News: अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग संस्था कार्यालय पर आयोजित हुई

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा। अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग नौरंगाबाद चौकी के पीछे कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें संगठन विस्तार पर चर्चा की गई और संस्था में अधिक से अधिक समाजसेवी, बुद्धिजीवी लोगों को शामिल करने के लिए रणनीति बनाई गई और आगे भविष्य में द्वारा नई कार्यो की रूपरेखा तैयार की गई।
इस मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल मन्नान राईन, प्रदेश महासचिव अजहर फरीदी, प्रदेश सचिव इकरार अहमद, ने वीरपाल सिंह उर्फ वीरू कठेरिया को अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश का कानूनी सलाहकार मनोनीत किया है, मोहम्मद साजिद को इटावा का जिला अध्यक्ष, मनोनीत किया है मौलाना इकबाल कासमी साहब को इटावा प्रवक्ता नियुक्त किया है रिजवान उल हक को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई है मुराद अली को शहर अध्यक्ष बनाया गया है अख्तियार कुरैशी को शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद नाजिम को शहर महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
इस अवसर पर मोहम्मद अजीज बका रिजवान उल हक मुराद अली नाजिम खान भाई के सभी साजिद अली शाहिद अली आदि लोग उपस्थित रहे।