Etawah News: फाफामऊ कांड में आप ने मांगा इंसाफ, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: प्रयागराज के फाफामऊ में दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और परिवार सहित उसकी नृशंस हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दलित परिवार के साथ हुई इस घटना को शोषित, वंचित समाज के साथ बढ़े अपराधों की ताजा नजीर बताते हुए जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। योगी सरकार पर जातीय विद्वेष के साथ काम करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। फाफामऊ कांड में इंसाफ की मांग करते हुए आप की ओर से राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया, जिसमें पीड़ित के परिवारीजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की गुहार लगाई गई।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य ने कहा कि यह घटना संविधान के तहत समाज के वंचित, शोषित और गरीब तबके को दिए गए सम्मान पूर्वक जीवन जीने के अधिकार की हत्या है। दो वर्ष से परिवार अपने साथ हो रहे अत्याचार के बारे में पुलिस से गुहार लगा रहा था, लेकिन जाति देखकर काम करने की आदी हो चुकी योगी की पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। हमारे प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पुलिस के ऐसे व्यवहार पर योगी सरकार और उनके मंत्रियों को कुंभकरणी नींद से जगाने की कोशिश हर बार करते हैं, लेकिन सरकार और उसके सिपाह सालार बहुत ही गहरी नींद में सोए हैं। उन्हें नींद से जगाने के लिए आम आदमी पार्टी का यह प्रदर्शन एक और प्रयास है। चूंकि योगी सरकार और उसके जिम्मेदार बेहद गहरी नींद में हैं इसलिए पीड़ित परिवारीजन की सुरक्षा सुनिश्चित कराने और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग उनसे करना प्रासंगिक नहीं रह जाता है। ऐसे में इसके लिये उप जिला अधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर आप यूपी में दलित, वंचित, शोषित समाज के मौलिक अधिकारों की हो रही हत्या पर उनका ध्यान खींच रही है। ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हम यूं ही तब तक आवाज बुलंद करते रहेंगे जब तक इस सरकार की नींद नहीं टूट जाती। सरकार के पास नींद से जागने और अपने गुनाहों का प्रायश्चित करने के लिए अब ज्यादा वक्त शेष नहीं बचा है। 2022 में योगी सरकार की विदाई पक्की है। इससे पहले सरकार की नींद टूट जाए और वह अपने पाप कुछ धोले तो अच्छा होता, इसीलिए प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके आप फाफामऊ के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग बुलंद कर रही है। सरकार को हम यूं ही जगाने की कोशिश करते रहेंगे चाहे भले ही इसके लिए हमें बड़ा आंदोलन ही क्यों न करना पड़े।
प्रदर्शन के दौरान जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद, जिला महासचिव रिचा कुशवाह, जिला सचिव हेमंत कुमार, महिला विंग अध्यक्ष हेमलता दोहरे, सदानंद प्रजापति यूथ विंग जिला सचिव,राधा-कृष्ण जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, शैलेंद्र कुमार, रामदत्त, अजब सिंह यादव, राजेंद्र सिंह राठौर यूथ विंग अध्यक्ष, देव,आशु सिंह छात्रसंघ अध्यक्ष,ज्योति आर्या, सुधा साहू, आशीष सिंह,आशीष कुमार, हरिओम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।