Etawah News: आम आदमी युवा प्रकोष्ठ ने जसवंत नगर विधानसभा के समथर में लोगों की समस्याओं को सुना

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: जसवंत नगर विधानसभा के अंतर्गत आम आदमी युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौर जी व जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष टीकाराम शर्मा व विधानसभा महासचिव ऋषभ गुप्ता जी जिला सचिव विवेक सिंह जी व जिला सचिव रविकांत जी आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा समथर क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुना और व्यक्तियों ने पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा। पार्टी की सदस्यता लेने वालों में श्यामू सिंह के नेतृत्व में कई व्यक्तियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
आम आदमी युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौर जी ने कहा कि पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर नौजवान पीढ़ी आगे आ रही है। विकास के लिए युवाओं का पार्टी से जुड़ना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सोच है कि प्रदेश की महिलाएं और नौजवानों को राज्य का भविष्य संवारने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय दलों पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।