Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध छुरे सहित गिरफ्तार किया गया गया है।

संवाददाता आशीष कुमार
जसवंतनगर। बलरई थाने के उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि शाम छः बजे के आसपास वाहन चौकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा कि उसे तिजौरा चौराहे से बीवामऊ की ओर 60 कदम की दूरी पर अर्जुन सिंह पुत्र रणबीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी नगला असरोही थाना बलरई जिला इटावा को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान एक नाजायज चाकू वरामद हुआ। अभियुक्त का धारा 4ध्25 के अंतर्गत चालान कर जेल भेजा गया।