Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News:एक कदम अध्यात्म की ओर कार्यक्रम के अनुरूप संस्था अधिकारों की ताकत ने मंदिर परिसरों में लगाये पोस्टर

 

संवाददाता महेश कुमार
आज दिनांक 8-11-20 को शहर में समाजसेवी संस्था”अधिकारों की ताकत”के द्वारा लोगों को अध्यात्म से जोड़ने के लिए एक कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें लोगों को असली सुख ,शांति एवं आनंद के बारे में बताकर लोगो जागरूक किया गया तथा वापस अपने अध्यात्म की ओर लौटने के लिए प्रेरित किया गया। “अधिकारों की ताकत”के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम में शहर में स्थित सिद्ध पीठ मंदिरो सिद्ध पीठ श्री नीलकंठ महादेव मंदिर इटावा, गौशाला इटावा, सिद्ध पीठ मां काली वाहन मंदिर इटावा , श्री साईं मंदिर कचौरा इटावा, श्री साईं मंदिर पक्का तालाब ,पर जाकर सुविचार लिखे हुए पोस्टर को मंदिर परिसर में लगवाया,ताकि लोग सुविचार को पढ़ें एवं उन्हें अपनी दैनिक दिनचर्या में प्रयोग करें।

Etawah News: A step towards spirituality, in accordance with the program, the power of institution rights put posters in the temple premises

संस्था के प्रदेशअध्यक्ष श्री महाशक्ति जी के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि तकनीक की मदद से लोग आज चाँद पर भी पहुंच चुके हैं,किन्तु लोग अपने वैभव और समृद्धि में इतना खो चुका है कि वो अपने अध्यात्म की नींव को कमजोर करता जा रहा है,,उसका अपने अध्यात्म की रुझान तो मानो जैसे खतम से हो गया है। अध्यात्म का प्रश्न आज भी अपनी केन्द्रीयता मैं ज्यों का त्यों बना हुआ है,और सम्पूर्ण विश्व का रुझान अपनी ओर खींच रहा है। आज का मनुष्य वैभव और अपनी समृद्धि का आदि हो चुका है,किन्तु वैभव और समृद्धि ने लोगों का सुख और चैन दोनों ही छीन लिए है,जिसका मुख्य कारण आज के मनुष्य की स्वमं की मनोदशा है,,मनुष्य इन सबका खुद ही जिम्मेदार है। विज्ञान हमें केवल विकास की ओर ले जा सकता है,लेकिन शांति और आनंद की कुंजी केवल और केवल अध्यात्म के पास है ,और यही अंतिम सत्य है,,,।
संस्था के कार्यक्रम के दौरान संस्था के कार्यक्रम “एक कदम अध्यात्म की ओर “संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।प्रदेश अध्यक्ष -महाशक्ति , प्रदेश सचिव जयवीर सिंह, मनोज कुमार राजोरिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी -महेश कुमार , जिला सचिव -वंश अग्रवाल , जिला मीडिया प्रभारी -शिवम शंखवार , जिलाध्यक्ष फार्मेसी विंग -विशाल बाबू ,
कार्यकारिणी सदस्य -दीपांशु गुप्ता व गुलशन बाबू आदि उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स