Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : फर्जी कागजों पर कार चलाते एक व्यक्ति तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता 

इटावा : थानां पछायागांव पुलिस द्वारा फर्जी आर सी एवं नंबर प्लेट बनवाकर  का कार का प्रयोग करने वाले एक आरोपी को अवैध तमन्चा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

Etawah News : फर्जी कागजों पर कार चलाते एक व्यक्ति तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान  के क्रम में थानां पछायगांव प्रभारी उप निरीक्षक अनुभव चौधरी द्वारा उप निरीक्षक प्रेमचंद,आरक्षी सोनू चौधरी,अभिषेक कुमार,रमन कुमार आदि पुलिस  स्टाफ के साथ सोमवार की देर रात थानां क्षेत्र के उदी -वाह-आगरा मार्ग स्थित  पुलिस चौकी कौरी कुआं के सामने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी। कि तभी आगरा की तरफ से आ रही मारूती अर्टिका कार को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस  द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। कार चालक द्वारा कार को रोकने के बजाय गति बढ़ाकर भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुये उपरोक्त पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा कार चला रहे व्यक्ति से पूछतांछ के साथ ही तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजू पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम सकराया थानां फूप जिला भिंड मध्यप्रदेश बताया गया।

Etawah News : फर्जी कागजों पर कार चलाते एक व्यक्ति तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

कार की तलाशी में पुलिस द्वारा तीन नंग नम्बर प्लेट एवं दो नंग आर सी बरामद की गयी। जिसके सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि यह गाड़ी (कार) मेरे द्वारा दिल्ली से खरीदी गयी थी जिसके फाइनेंस की किस्त समय से न भर पाने के कारण एवं फाइनेन्स बालों की पकड़ से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व फर्जी आरसी बनवाकर कार का प्रयोग किया जा रहा है।

थानां पुलिस द्वारा कार को कब्जे में लेने के साथ गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के साथ ही फोर्जरी आदि के मामले में कार्यवाही प्रचलित की गयी। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थानां पछायागांव पुलिस की सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की गयी।

Advertising Section :

Samagra Classes Runs By manoj Sir Etawah @Unit Of STAR EDUCATION ACADEMY ETAWAh

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स