संवाददाता गुलशन कुमार
आम आदमी पार्टी इटावा ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध बलात्कार हत्या की घटना तथा सुबह में बढ़ रहे अपराधों को रोकने में विफल योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है उत्तर प्रदेश अपराधी का हौसला सातवें आसमान पर है उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से लगातार महिलाओं के साथ बलात्कार छेड़खानी हत्या की खबर नियमित रूप से आ रही है उत्तर प्रदेश के अंदर पुलिस अपराधी अपराध करने में तनिक भी महसूस नहीं करते हैं और उदासीनता योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में अपने चरम पर है उत्तर प्रदेश में महिलाओं अपराधों की बढ़ती घटना के खिलाफ लगातार विभिन्न सामाजिक संगठनों राजनीतिक दलों एवं महिला संगठनों ने समय-समय पर अपना विरोध दर्ज कराया फल स्वरुप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने महिला अपराधों से निपटने के लिए मिशन शक्ति का गठन की घोषणा की किंतु अत्यंत दुख के साथ सूचित करना कि मिशन से जुड़ी महिला पुलिसकर्मी हैं ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा का सवाल बना हुआ है मिशन शक्ति के माध्यम से योगी सिर्फ और सिर्फ विज्ञापनों के जरिए अपना चेहरा चमकाने में लगे हुए हैं जिससे जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद हो रहा है आम आदमी पार्टी मांग करती है कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में सीसी कैमरा का जाल बिछाया जाए ताकि महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को रोकने में जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यवाही करने में मदद मिल सके। इस मौके पर जिला महासचिव मोहन सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष इक़रार अहमद, कोषाध्यक्ष शशिविंद यादव, नगर अध्यक्ष अज़ब सिंह यादव, Sc/st अध्यक्ष विनोद कुमार, इटावा विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट विपिन अम्बेडकर, बंटी पाल आदि कार्यकर्ताओं गणों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।