Etawah News: ऊर्जा मंत्री के दौरे के कुछ घंटों बाद ही बिधुत विभाग की खुली पोल, वारिश की चन्द बूंदों से सैकड़ों गाँव अँधेरे में डूबे।
आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर ऊर्जा मंत्री के दौरे के कुछ घंटों बाद ही विधुत विभाग की खुली पोल चन्द बूँदे वारिश की पड़ते ही तीन फीडरों की विद्युत व्यवस्था चरमरा जाने से बलरई क्षेत्र के सैकड़ा भर गांव अंधेरे में डूब गए। घरेलू पेयजल के लिए जनमानस को तरसते हुए और मवेशियों को प्यास से व्याकुल देखा गया।
बताया गया है कि बीती रात्रि रायनगर से जसवंतनगर होते हुए बलरई फीडर को आने वाली 33 हजार वोल्टेज की लाइन ब्रेकडाउन में आ गई। सुबह लाइनमैनों द्वारा जांच में कैस्त स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र केबिल बॉक्स फटा हुआ मिला।
इस फीडर से विद्युत सप्लाई बलरई, जुगौरा व सिरसा बीबामऊ फीडरों को जाती है जिनके अंतर्गत आने वाले सैकड़ो गाँव बलरई, नगलातौर, नगला सलहदी, बाउथ, बीबामऊ, नगला विशुन, सरामई, कोकावली, अंडावली, नागरी, खदिया, महामई, फकीरे की मड़ैयां, पीहरपुर आदि गाँव में ग्रामीणों को पूरी रात मच्छरों के गाने सुनते हुए गुजारनी पड़ी है।
दोपहर तक विद्युत न मिलने के कारण जानवरों को चारा पानी की व्यवस्था और घरेलू उपयोग में चाय नाश्ता खाना बनाने के लिए लोगों को बहुत बहुत दूर तक पानी के लिए भटकना पड़ा है। लेकिन आज के समय में सब लोग विद्युत पर आश्रित हो चुके हैं और बिजली जाते ही पेयजल की विकट समस्या खड़ी हो जाती है।