क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर: कस्बे के मोहल्ला कोठी कैस्त में एक 20 वर्षीय बालक जो 24 घंटे पहले से लापता था वह सकुशल अपने घर वापस लौट आया वह गुस्से में घर से चला गया था। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला निवासी अभिषेक गिहार उम्र 20 वर्ष पुत्र कृष्ण गोपाल जो सोमवार की दोपहर 2:00 बजे घर से गुस्सा होकर कहीं गायब हो गया था तथा उसने फोन पर अपनी मां से नहर में कूद जाने की बात कही थी उसके परिजन उसे ढूंढ रहे थे तभी नेशनल हाइवे स्थित भोगनीपुर गंग नहर पुल के पास युवक का बैग मिलने से आशंका थी। माँ का भी रो रो कर बुरा हाल था। तभी अचानक मंगलवार को वह अपने घर वापस आ गया अभिषेक का कहना था आए दिन के झगड़े से वह ऊब गया था जिसके चलते वह घर से चला गया था अब वह वापस आ गया है। उसके परिजनों ने युवक के घर आ जाने की पुलिस को जानकारी दे दी है।