Etawah News: पोस्ट मास्टर द्वारा वृद्ध खाताधारक से 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया।

संवाददााता आशीष कुमार
इटावा जसवंतनगर क्षेत्र के एक पोस्ट मास्टर द्वारा खाताधारक वृद्ध से 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तहसील समाधान दिवस में शिकायत की तो एसडीएम ने बलरई थानाध्यक्ष को मामले की तत्काल जांच कर मुकदमा दर्ज करने हेतु आदेशित किया है।
कोकावली गांव के रामदास पुत्र छोटेलाल ने बताया कि उन्होंने अपना प्लॉट बेचकर 11 लाख रुपए बुढ़ापे में अपने सुरक्षित जीवन यापन के लिए गांव में स्थित पोस्ट ऑफिस पहुंच कर पोस्टमास्टर सतेंद्र पुत्र छोटेलाल को जमा किए जिनमें पांच लाख की 20 पासबुक बना कर दी गईं जबकि बाकी के छः लाख रुपए धोखाधड़ी करके उसने अपने पास रख लिए जब गांव के लोगों से कहलवाया तो उस पोस्ट मास्टर ने एक लाख रुपये नगद वापस कर दिए शेष पांच लाख रुपए न तो दे रहा है ना ही उसने इससे संबंधित कोई रसीद दी है। जब रुपया मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि गांव से भाग जाओ नहीं तो जान से मरवा देंगे।
पीड़ित वृद्ध ने तहसील में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम ज्योत्सना बंधु के सामने गुहार लगाई तो उन्होंने तत्काल बलरई थानाध्यक्ष को बुलाकर शीघ्र ही जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
फोटो:-पीड़ित व्यक्ति रामदास