Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: विश्वकर्मा योजना के तहत 400 कामकाजी महिलाओं को सिलाई मशीन मिली

ब्यूरो संवाददाता

इटावा : योगी सरकार की विश्वकर्मा योजना के तहत कामकाजी महिलाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए 6 दिवसीय ट्रेनिंग के करवाकर महिलाओं को 400 सिलाई मशीन, किट, और 1500 रुपए का अनुदान दिया गया है।

बताते चलें सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कौशल वृद्धि प्रशिक्षण के तहत कुल 700 महिलाओं को सिलाई मशीन, किट, सर्टिफिकेट और 1500 रुपए अनुदान के रूप में वितरित किया जाना था, जिनमें 300 मशीन पूर्व में वितरित की जा चुकी है और अब बाकी की 400 मशीन वितरित की गई है।

Etawah News: विश्वकर्मा योजना के तहत 400 कामकाजी महिलाओं को सिलाई मशीन मिली
यह मशीन जिला ग्राम उद्योग विभाग की ओर से बांटी गई है। सिलाई मशीन 700 के करीब सिलाई मशीनों को बांटा जाना था। जिसको दो चरणों में वितरित किया गया। एक हजार से अधिक महिलाओं ने ऑनलाइन फार्म भरकर आवेदन किया था, जिसमें 700 महिलाएं 6 दिवसीय ट्रेनिग के बाद परीक्षा में शामिल हुई और पास होने के बाद उनको यह अनुदान के रूप में वितरित की गई। बाटी गई सिलाई मशीनों के साथ-साथ लाभार्थी महिलाओं को 1500 बैंक खाते के माध्यम से प्रदान किए गए हैं। लाभार्थी सीमा ने बताया हम गरीब परिवार से आते है। अपनी आजीविका चलाने के लिए इस योजना के तहत पिछले वर्ष ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसके बाद हमारी 6 दिन की ट्रैनिग हुई, उसके बाद परीक्षा हुई, जिसमें पास होने के बाद हमारा नंबर आया और यहां से आज फोन आया कि मशीन मिलेंगी। मशीन के साथ साथ सिलाई का सर्टिफिकेट और 1500 सौ रुपए भी दिए गए हैं, जोकि खाते में आयेंगे।Etawah News: विश्वकर्मा योजना के तहत 400 कामकाजी महिलाओं को सिलाई मशीन मिली

उप महाप्रबंधक के जिला उद्योग केंद्र प्रदीप कुमार ने बताया सरकार की ओर से यह योजना महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में चलाई जा रही है। करीब 700 महिलाओं को मशीनें दी जानी थी, 300 दी जा चुकी है बाकी अब दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स