Etawah News: चकरनगर में 300 मीटर की तिरंगा यात्रा निकली

संवाददाता दिलीप कुमार
चकरनगर/इटावा: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अवसर पर चकरनगर में 300 मीटर की तिरंगा यात्रा निकली गयी जिससे पूरे चकरनगर का वातावरण देशभक्तिमय दिखाई दिया। यात्रा तहसील परिसर से शुरू हुई जो कि शहीद स्मारक होते हुए जवाहर इंटर कॉलेज में समापन हुआ। इस यात्रा में हजारों के संख्या में बच्चे, युवा, माताएं, बहने मौजूद रही।
तिरंगा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से आमजन द्वारा स्वागत किया गया, भारत माता और वंदे मातरम के नारे लगे, देश भक्ति के गीत हुए। आयोजन समिति के संयोजक राजेश सिंह ने समापन भाषण दिया जिसमे उन्होंने इटावा के क्रांतिकारियों को याद किया और स्वतंत्रता में इटावा के योगदान को बताया।
कार्यक्रम में मुख्यता समिति के संरक्षक शंभूनाथ महाराज, अध्यक्ष डॉ राजेश त्रिपाठी, डॉ सीमा जादौन, उपजिलाधिकारी चकरनगर व स्टाप प्रधानाचार्य जवाहर कॉलेज शैलेन्र्द कुमार, निरजन नगर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामचन्र्द सेगर, प्रधानाचार्य सुबोध चौबे, प्रधानाचार्य प्रभात तिवारी, GGiC प्राधानाचार्य आराधना झा, शैलेन्र्द चौहान, श्यामल, राहुल, शैलेन्र्द सिहं, स्थानीय विधायका, अनुप जाटव, सोनिया चक, अनीता जाटव, योगेन्द्र चौहान, मुकेश राजावत, रज्जन राजावत, सचेंद्र चौहान और हजारों की संख्या छेत्रीय गणमान्य राष्ट्रभक्त उपस्थिति रहे।