Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: सैफई पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा : सैफई पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 2 सदस्यों को चोरी की 3 मोटरसाइकिल, 1 अन्य मोटरसाईकिल के पार्टस एवं अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ कार्यवाही करते हुए सैफ़ई इंस्पेक्टर हामिद ने पुष्पेन्द्र सविता पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 गांधीनगर कस्बा व थाना बकेवर इटावा, शिवम शंखवार पुत्र स्व0 पप्पू नि0 चनौरा थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह शौक पूरा करने के लिए दोपहिया वाहन चोरी करते थे। वहीं पकड़े जाने से बचने के लिए, चोरी किए वाहन के न बिकने की स्थिति में वह उसे हाल में छोड़कर ग्राहक की तलाश शुरू कर देते।