Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: 1857 क्रांतिकारी अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का जन्म उत्सव मनाया

संवाददाता विकास यादव

इटावा: आज दिनांक 22/ 11/ 2020 को दोपहर 3:00 बजे अखिल भारतीय कोली समाज युवा विंग जिला इटावा कार्यकारणी के द्वारा 1857 की क्रांतिकारी कोली समाज की अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का जन्म उत्सव जिला कार्यालय पर दीप प्रज्वलित एवं मिठाई बांटकर सामाजिक दूरी की पालना करते हुए मनाया गया। जिसमे नगर अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने अपने वक्तव्य के तहत बताया कि देश हित में अपने प्राण निछावर करने वाली वीरांगना झलकारी बाई समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और हमेशा रहेंगी। उन्होंने उनके व्यक्तिव के बारे में बताते हुए कहा कि इतिहास में लिखा गया है कि झलकारी बाई की शक्ल रानी लक्ष्मी बाई से हूबहू मिलती थी। इतिहासकारों ने उन्हें झांसी की रानी का हमशक्ल बताया है। एक प्रसंग के अनुसार एक बार गौरी पूजा का अवसर था और झलकारी बाई बाकी महिलाओं के साथ मिलकर रानी लक्ष्मी बाई का सम्मान करने पहुंचीं। उस समय झांसी की रानी उन्हें देखते ही अवाक रह गई थीं क्योंकि झलकारी बाई बिल्कुल उनकी तरह दिखती थीं। रानी लक्ष्मी बाई ने भी उनकी बहादुरी के किस्से सुने थे, जिसके चलते उन्होंने अपनी दुर्गा सेना में झलकारी बाई को शामिल कर लिया।

Etawah News: 1857 celebrated the birth anniversary of revolutionary immortal martyr Veerangana Jhalkari Bai
जिला प्रभारी राजेश कुमार जी ने बताया कि जिस समाज में झलकारी बाई जैसी वीरांगनाओं ने जन्म लिया ऐसे समाज जन्म लेना हमारे लिए गौरव की बात है नगर संगठन मंत्री प्रशांत कुमार कोली ने बताया 1857 की क्रांति में झलकारी बाई ने झांसी के किले की रक्षा एवं रानी लक्ष्मीबाई के प्राण बचाने हेतु रणभूमि में रानी लक्ष्मीबाई का वेश धारण कर अपने प्राण न्यौछावर किए.. नगर सचिव नितिन शंखवार ने सभी समाज बंधुओं एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में सैकड़ों सजातीय भाई बन्धु, मातायें, बहनें आदि उपस्थित रहीं॥

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स