Etawah News: पुलिस मुठभेड़ में 13 बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी पुलिस की गोली, जल जीवन मिशन चोरी का 35लाख का सामान बरामद

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जल जीवन मिशन से जुड़ी हुई योजनाओं का करीब 35 लाख का सामान बरामद किया गया है। बदमाशों के कब्जे से दो ट्रक, एक बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है। आज तड़के पुलिस चेकिंग के दौरान औरैया जिले के अछल्दा इलाके से ट्रक लेकर के आ रहे बदमाशों से पुलिस की बाहरपुरा गांव के पास मुठभेड़ हुई है।
रविवार सुबह तड़के इटावा की भरथना पुलिस ने भरथना इलाके में बहारपुरा नहर पुल के पास पुलिस और बुलेरो सवार बदमाशों में हुई जोरदार मुठभेड हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। कुल 13 बदमाश गिरफ्तार किए गए है। एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि बदमाश इमरान पुत्र दीनू के पैर में गोली लगी है। गोली लगे बदमाश को उपचार हेतु सीएससी से जिला मुख्यालय भेजा गया। वह नगला जहानू, थाना जेवर, जनपद गौतमबुधनगर का रहने वाला है। इसके अलावा जैनुद्दीन पुत्र अली हसन, जावेद पुत्र मो अली, अबु बकर पुत्र अमीन खां, इनसर अली पुत्र नसरू, अतीक पुत्र उमर खां, फईमुद्दीन पुत्र अली हसन, मुब्बारिक पुत्र जहीर, शफीक पुत्र रमजान, सलीमुद्दीन पुत्र मेहरूउद्दीन, इस्तियाक पुत्र फजरुद्दीन समस्त निवासीगण नगला जहानू, थाना जेवर, जिला गौतमबुद्धनगर व अय्यूब खांन पुत्र रहमत, निवासी गरजपुर थाना नूह जनपद मेवात हरियाणा, मुनफेद पुत्र अली मोहम्मद निवासी बाजड थाना नूह जिला मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से दो ट्रक एक बोलेरो और चोरी किया गया जल जीवन मिशन से जुड़ी हुई योजनाओं का करीब 35 लाख का सामान बरामद किया गया है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। एक माह पूर्व भरथना क्षेत्र में जलजीवन योजना का करीब 35 लाख का सामान चोरी किया गया था, वही लाखों का मालट्रक में बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि की है और बरामद हुआ सामान पिछले दिनों भरथना स्थित जल जीवन मिशन के सेंटर स्टोर से चुराया गया था। बताएं जा रहा है। पुलिस की चैकिंग के दौरान औरैया जिले के अछल्दा इलाके से ट्रक लेकर के आ रहे बदमाशों से पुलिस की बाहरपुरा नहर पुल के पास पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, थाना प्रभारी रण बहादुर सिंह, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी तथा एसओजी टीम के साथ मुठभेड़ हुई है।