संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा: अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीँण इटावा तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के निर्देशन में थाना बकेवर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्यीय वाहन लूट / चोर गिरोह के 05 सदस्यों को चोरी 10 मोटर साइकिल व अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों एवं वाहन चोरी एवं फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराए गए वाहनों की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया जिस क्रम में जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा सम्पूर्ण जनपद में चेकिंग हेतु टीमें गठित की गयी है तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.02.2021 को अभियान के क्रम में मोटरसाइकिल मकेनिको की दुकानों एवं वहॉ खडे सदिग्ध वाहनो की चैकिंग कर रहे थे । इसी क्रम में कस्बा बकेवर स्थित इटावा रोड पर चैकिग के दौरान रहीश मिस्त्री एवं अनीश मिस्त्री की दुकान पर चैकिंग करने लगे तभी वहॉ खडे 05 व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए भाग रहे पॉंचो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा भागने का कारण पूछा गया तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग आस पास के जनपदों में वाहन चोरी करने का काम करते है तथा उन्हे एक जगह एकत्रित करते रहते है तथा सही ग्राहक मिलने पर उन्हे बेच देते है।आज हम लोग अपने साथी रईस व अनीस जो कि मोटरसाइकिल मकेनिक है उनके पास चोरी की गयी मोटरसाइकिलों के नम्बर प्लेट/इन्जन नम्बर/चैसिस नम्बर को बदलवाने के लिए दुकान पर लाये थे,जो कि रईस एवं अनीस की दुकान पर खडी है । अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा 07 विभिन्न कम्पनीयों की मोटरसाइकिल,02 स्कूटी व एक मोपेड को रईस व अनीस की दुकान से बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त रईस व देवेन्द्र द्वारा बताया कि दिनांक 18.112020 को थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत महौती गॉव में टावर से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिनकी बिक्री के 5,000 रुपयों को पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. देवेन्द्र पुत्र ईश्वर दयाल निवासी ग्राम केशोपुर थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
2. रईस पुत्र जहीर निवासी दानिश नगर भरथना रोड थाना बकेवर इटावा।
3.अनीस पुत्र हसनअली निवासी अम्बेडकर नगर थाना बकेवर जनपद इटावा।
4. अनिल कुमार पुत्र स्व0 श्यामलाल निवासी ग्राम लुधियानी थाना बकेवर जनपद इटावा।
5. पवन राठौर पुत्र श्री अशोक राठौर निवासी ग्राम रामपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया।
बरामदगी-
1. 01 बुलेट मोटर साइकिल एच आर 27 एच 2779
2. 01 पल्सर मोटर साइकिल यूपी 75 क्यू 9350
3. 01 हीरो होण्डा सीडी डिलक्स यूपी 84 ई 6299
4. 01 पैशन प्रो मोटरसाइकिल यूपी 75 क्यू 8456
5. 01 स्कूटी न0. यूपी 32 एचसी 5639
6. 01 काइनेटिक स्कूटी एमपी 30 बी 3638
7. 01 टीवीएस टीमैटिक बिक्की न0. यूपी 75 एल 4836
8. 01 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस न0. यूपी 75 डी 2776
9. 01 हीरो होण्डा स्पेलैण्डर प्लस न0. यूपी 75 ई 7569
10. 01 पैशन प्रो मोटर साइकिल न0. यूपी 75 के 1348
11. 5000 रुपए (चोरी की बैटरी के बिक्री किए हुए रुपए)