संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोंमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा तथा क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व में थाना चकरनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घण्टे मे परचून की दुकान से हुयी चोरी का सफल अनावरण करते हुए चोर गिरोह के 04 सदस्यों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार ।

दिनांक 27.10.2020 को थाना चकरनगर पर वादी उमासिहं द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी सहसो रोड पर परचून की दुकान है जिसमें दिनांक 23.10.2020 को अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का शटर काटकर दुकान से 03 एलसीडी,18000 रुपये व अन्य परचून का सामान चोरी कर ले गए है । उक्त चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा घटना के सफल अनावरण हेतु थाना चकरनगर से क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा विभिन्न साक्ष्यों को संकलित करने पर विवेंचना के दौरान 04 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये थे जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 28.10.2020 को ग्राम राजपुरा से चारों अभियुक्तों चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. अंकित कुमार पुत्र मौहर सिहं निवासी ग्राम राजपुर थाना चकरनगर जनपद इटावा ।
2. आलोक पुत्र अनिल सिहं निवासी ग्राम राजपुर थाना चकरनगर जनपद इटावा ।
3. सुशील सिहं पुत्र मगल सिंह निवासी ग्राम राजपुर थाना चकरनगर जनपद इटावा ।
4. रिपुदमन सिहं पुत्र गोविन्द सिहं निवासी ग्राम राजपुर थाना चकरनगर जनपद इटावा ।
बरामदगी-
1. 03 एलसीडी जैब्रोनिक्स
2. 03 किग्रा वाशिंग पाउडर
3. 06 पैकेट तम्बाकू
4. 05 किग्रा वनस्पति तेल
5. 03 पैकेट नमकीन
6. 02 पैकेट सिगरेट
7. 02 पैकेट साबुन
8. 07 पाउच शैम्पू
9. 01 पैकेट काजू