Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah news: सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तों को 1,05,320 रू0 सहित गिरफ्तार किया गया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: त्यौहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा जुआ/ सट्टा के विरूद्ध दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तों को 1,05,320 रू0 सहित गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 13/14.11.2020 की रात्रि को थाना इकदिल पुलिस द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गस्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को कुछ लोगों द्वारा जुआ/ सट्टा खेलने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान कुल्लू के मकान के पास खाली प्लॉट इंदौर रोड नई वस्ती कस्बा इकदिल पर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दबिश देकर 04 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. प्रेमी पुत्र उमाशंकर निवासी मो0 खेडापति कस्बा व थाना इकदिल ।
2. प्रदीप कुमार पुत्र रामअवतार निवासी सडक बाजार कस्बा व थाना इकदिल ।
3. सत्येन्द्र पुत्र बच्ची लाल निवासी छोटी फूफई इकदिल
4. संजीव पुत्र बुधसिंह निवासी कस्बा व थाना इकदिल ।