Etawah News : चोर गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार

मनोज कुमार राजौरिया इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोंमर के निर्देशानुसार थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा चोर गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी किये गये माल सहित किया गिरफ्तार
दिनांक 24/25.08.2020 की रात्रि को थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला शिवा कालोनी मे 02 घरों से सोने –चॉदी के जेवरात आदि की चोरी की घटना हुयी थी । इसी क्रम में कल दिनांक 29.08.2020 की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार संम्पूर्ण जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा थाना सिविल लाइन पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि एक ऑटो यूपी 75 एटी 3047 जिसमें की 06 व्यक्ति चोरी का सामान लेकर आर0टी0ओ0 तिराहे पर खडे है मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आर0टी0ओ0 तिराहे मोतीझील से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । एवं तीन अभियुक्त रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है ।तथा ऑटो में लदे माल के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह माल चोरी का है जिसे हम लोगो द्वारा विभिन्न स्थानों से चुराया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में बताया गया कि हम लोग खाली पडे मकानों से कटर एवं रॉड से ताला तोडकर घरों मे चोरी करते थे, उनके द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रन्तर्गत शिवा कालोनी में दिनांक 24/25 .08.2020 की रात्रि को 02 घरों से चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया ।
जिसमे उनके द्वारा चुराये गये गैस सिलेण्डर ,सिलाई मशीन व 40 हजार रुपयों को सभी 06 व्यक्तियों द्वारा आपस में बांट लिया गया था । तथा गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोग भीड-भाड वाले इलाकों से महिला/ पुरुषो की जेब से मोबाइल एटीएम कार्ड निकाल लेते थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अब्बा पुत्र गफ्फूर निवासी 14/211 आर0टी0ओ0 आफिस के पास काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन।
2. छोटू पुत्र असलम निवासी स्वरुप नगर थाना सिविल लाइन इटावा ।
3. नीरज कुमार पुत्र लाखन सिहं निवासी अड्डा अजुद्दीन थाना इकदिल इटावा ।