संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा थाना जसवंतनगर से हत्या के मुकदमें में वांछित 02 अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त सरिया सहित किया गया गिरफ्तार ।
दिनांक 08/09.05.2021 की रात्रि को थाना जसंवतनगर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 15.04.2021 को ग्राम भगवानपुरा में हुई लाला सिंह की हत्या से संबंधित एवं थाना जसवंतनगर से वांछित दोनों अभियुक्त थाना क्षेत्रान्तर्गत जमुनाबाग पुल के पास एनएच2 से धनुआ की तरफ वाली सडक पर कहीं भागने की फिराक में खडे हुए हैं । सूचना के आधार पर थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचकर देखा गया तो वहां पर दो व्यक्ति खडे हुए दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे । संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पीछा करते हुए उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड लिया गया ।
पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम व पता बताया तथा भागने का कारण पूछने पर उन्होने बताया कि वह थाना जसवंतनगर से मु0अ0सं0 159/21 धारा 302 भादवि के वांछित अभियुक्त हैं । पुलिस द्वारा हत्या के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने पडोसी लाल सिंह की सरिया से उसके सिर पर प्रहार कर हत्या करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सरिया भी बरामद की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. नाहर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी भगवानपुरा थाना जसवंतनगर इटावा ।
2. लवकुश पुत्र करन सिंह निवासी भगवानपुरा थाना जसवंतनगर इटावा ।
बरामदगी-
1. 01 सरिया हत्या में प्रयुक्त