Etawah News: आशा फाउंडेशन के नाम से फर्जीवाडा करने वाले 02 अभियुक्तों को 40 सिलाई मशीन व 02 साइकिल सहित इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: जनपद में ठगी/ फर्जीवाडे के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा आशा फाउंडेशन के नाम से फर्जीवाडा करने वाले 02 अभियुक्तों को 40 सिलाई मशीन व 02 साइकिल सहित किया गिरफ्तार गया ।
थाना जसवंतनगर पुलिस को थानाक्षेत्र से आशा फाउंडेशन के नाम से ठगी/ फर्जीवाडा करने के संबंध में सूचना मिल रही थी जिसके सम्बध में थाना पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी जिसके क्रम में आज दिनांक 06.10.2020 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा आशा फाउंडेशन के कागजात मांगने पर अभियुक्त कागजात दिखाने में असमर्थ रहे एवं फर्जीवाडे के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग आशा फाउंडेशन के फर्जी कागज दिखाकर काम दिलाने का झांसा देकर लोगो से 200 रू0 का फॉर्म भरवाकर लोगों को लालच देकर उनसे पैसे ठगते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. कुलदीप पुत्र मेवाराम निवासी कस्बा व थाना जसवंतनगर ।
2. प्रदीप पुत्र मेवाराम निवासी कस्बा व थाना जसवंतनगर ।