Etawah News: कस्बे में मोबाइल लुटेरों का गिरोह सक्रिय ।

आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर कस्बे में मोबाइल लुटेरों का गिरोह सक्रिय हो गया है बाइक दौड़ाते हुए राह चलते लोगों से मोबाइल छीन कर भाग जाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। गुरुवार की दोपहर बाइकर्स गैंग ने कस्बा कोठी कैस्त में अपनी रिश्तेदारी में आयी एक युवती का मोबाइल लूटकर ले गए। घटना को अंजाम देने में बाइक पर दो युवक सवार थे।
कस्बे के मोहल्ला कोठी केस्त के कंजड़ कॉलोनी में रिश्तेदारी में आई शिकोहाबाद की माधुरी दोपहर 3 बजे बाजार से खरीदारी कर अपनी बहन के घर लौट रही थी। वह शांतिवन शमशान के पास से गुजर रही थी तभी पीछे से आए डिस्कवर बाइक पर सवार दो लुटेरे उसका मोबाइल हाथ से झपट्टा मारकर छीनकर इटावा की ओर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते हुए भाग गए। युवती चीख पुकार करती रहीं लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी। क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत पुलिस को भी सूचना दी लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचना उचित नहीं समझा। जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि तीन-चार दिन पहले भी इसी रोड पर बाइकर्स गैंग ने एक व्यक्ति से मोबाइल छीन ले गए थे। इसके अलावा सिरसा नदी के पुल से स्टेशन रोड पर भी एक घटना को पिछले दिनों अंजाम दिया गया। कस्बे में बाइकर्स गैंग द्वारा इस तरह की घटनाऐ घटित किए जाने से लोगों में कस्बा पुलिस के प्रति असंतोष पनप रहा है।