इटावा जिला विद्यालय निरीक्षक के ऑफिस में स्व. पं. श्रीराम बाजपेई की जयंती का आयोजन

दिलीप कुमार इटावा। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा द्वारा कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा में स्वर्गीय पंडित श्रीराम बाजपेई का जयंती समारोह आयोजित किया गया । समारोह का आरम्भ स्काउट प्रार्थना से किया गया ।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजू राणा को जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार द्वारा स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव को राजकुमार आईटी समन्वयक द्वारा स्कार्फ पहनाया गया डॉ उमेश यादव को कुलदीप कश्यप सनातन धर्म इंटर कालेज के द्वारा स्कार्फ पहनाया गया जिला सचिव रविंद्र यादव सिंह यादव को विपिन मिश्रा द्वारा स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजू राणा द्वारा स्वर्गीय पंडित श्रीराम बाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण और केक काटकर जयंती समारोह मनाया गया जिन्हें प्रथम राष्ट्रीय कैंप चीफ एवं राष्ट्रीय कमिश्नर होने का श्रेय जाता है । इनका जन्म 11 अगस्त 1880 को बहादुर गंज जिला शाहजहाँ पुर में हुआ था ।
जि0वि0नि0 ने समस्त स्काउट और गाइड को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। समारोह में आशुतोष वर्मा, कर्म क्षेत्र इंटर कॉलेज इटावा । नरदेव आर्य, क्रीड़ा सचिव । सोनवीर यादव, एचएमएस इस्लामिया इंटर कॉलेज । चेतन जैन, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज इटावा । विपिन मिश्रा आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संयोजन स्वीटी मथुरिया आईटी समन्वयक एवं राजकुमार आईटी समन्वयक द्वारा किया गया।
इस अवसर की जनपद के समस्त स्काउटर और गाइडर को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की धुन बजा कर किया गया ।