Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News : जनपद में दुकाने खोलने के लिये जिलाधिकारी ने नए नियम किए जारी

जनपद में दुकाने खोलने के लिये जिलाधिकारी ने नए नियम किए जारी
दिलीप कुमार इटावा । उत्तर प्रदेश सरकार के नए आदेश के बाद इटावा जिलाधिकारी महोदय ने दुकानें खोले जाने को लेकर आज नये नियम जारी कर दिये जिसमे सप्ताहंत में 2 दिवसीय(शनिवार व रविवार) को पूर्ण लॉक डाउन रखा जाएगा।
इसके साथ साथ दुकानें खोलने के नए नियम लागू होने के बाद जिलाधिकारी जे बी सिंह ने जनपद में भी मार्केट की दुकाने खोलने के लिये नया रोस्टर जांरी किया। इस रोस्टर के अनुसार दुकानें दिनांक अनुसार निर्धारित साइड/तरफ ही खुलगी, आप दिनांक के अनुसार अपनी दुकानें खोलने के स्थिति जांच ले। अब से दुकान खोलने का समय प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक कर दिया गया है।
उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ ने बताया कि उक्त नए नियम 31 जुलाई तक जारी रहेगा। बाकी नियम पूर्वत की भांति ही बने रहेंगे।