मनोज कुमार राजौरिया इटावा: जनपद में कोरोना का कहर अब तो थमने का नाम ही नही ले रहा है, जिले में जनपद की आधी से ज्यादा आवादी सील हो चुकी है, कई जगह पहले ही हॉटस्पॉट होने के कारण सील हैं। वहीं आज कुल 104 मरीजो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोरोना पॉजिटिव मरीज संख्या बढ़कर 1789 हो चुकी है। अब तक जिले के कुल 1163 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर जा चुके है।
★ सदर एसडीएम सिद्धार्थ , डिप्टी सीएमओ डा.वीरेन्द्र सिंह, डा.विनोद शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद, ईओ नगर पालिका अनिल कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और विभिन्न क्षेत्रो के व्यक्तियों को एम्बुलेंस से जसवंतनगर L-1/ पीजीआई सैंफई/ नरायन कॉलेज भिजवाया गया/ होम क्वारन्टीन किया गया। परिवारीजनों और अन्य की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि व्यक्ति कहां से संक्रमित हुये थे, सभी मरीजो की हिस्ट्री पता कि जा रही है। सभी क्षेत्र को सैनेटाइज कराया जा रहा है, उसके बाद प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में 150 मीटर का क्षेत्र में बैरिकेटिंग लगाकर सील भी कराया जा रहा है।
★ प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील की वह परेशान न हो। अपने आसपास साफ सफाई रखे, प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशो का पूर्णतया पालन करे, आपकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ही क्षेत्र को सील किया गया है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश न करें।
कहा कहा मिले मरीज
आज 104 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जो निम्न स्थानों पर पाए गए वो ये है
27 जिला जेल
16 बंगाली कॉलोनी
5 बैंक ऑफ बडौदा फ़्रेंड्स
5 उदी
4 मुहल्ला पंच रामलीला
3 अशोक नगर
3 फ़्रेंड्स कॉलोनी
3 सीएचसी मड़ैया शिवनरायन
3 इटावा अन्य
2 पीएनबी इटावा
2 सैफ़ई
2 पंजाबी कॉलोनी
2 सीएचसी महेवा
2 उदी मोड़
2 हरसौली
2 भर्थना
2 कटरा साहव
1 सैफ़ई यूनिवर्सिटी
1 लुधपुरा जसवंत नगर
1 छिमारा वैदपुरा
1 केवला जसवंतनगर
1 अशोक नगर
1 मेवाती टोला
1 गली न 4 भर्थना रोड
1 अजीत नगर
1 जगसौरा
1 रामेत
1 पहाड़पुर
1 गुरुहाई इटावा
1 सिरसा
1 अवन्ति नगर
1 बराही टोला
1 पोस्ती खाना
1 रेल मंडी जसवंतनगर
1 ऐक्सिस बैंक भर्थना
1 कल्याण नगर भर्थना
वर्तमान में अब तक इटावा में कोरोना
मरीजों की कुल संख्या- 1789
इलाज से ठीक हुए मरीज- 1163
इलाज के दौरान मौत हुई- 37
एक्टिव कोरोना मरीज- 589