इटावा सीबीएसई एसोसिएशन ने फर्जी रूप से संचालित विद्यालयों की डीएम से लिखित शिकायत कर कार्यवाही हेतु अनुरोध किया

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: जनपद में सीबीएसई बोर्ड के नाम पर फर्जी रूप से संचालित हो रहे स्कूलों के विरुद्ध इटावा सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देते हुए लिखित रूप से शिकायत की है। इस लिखित शिकायत में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे ऐसे फर्जी स्कूलों पर फौरी कार्यवाही करने, अभिभावकों की जेब कटने व बड़ी संख्या में बच्चों के भविष्य को बचाने की अपील की गई है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष व एसएमजीआई चेयरमैन विवेक यादव, संरक्षकगणों हरिकिशोर तिवारी, शिवप्रसाद यादव, उपाध्यक्ष अतिवीर सिंह यादव, सचिव प्रदीप पांडे, उपाध्यक्ष सतीश यादव व उप सचिव शिवकिशोर दुवे के हस्ताक्षरों द्वारा इस शिकायती ज्ञापन में कहा गया है कि, जनपद में वर्तमान में कुल 31 विद्यालयों को ही सीबीएसई बोर्ड ने अपनी मान्यता दी है, जिनकी सूची सीबीएसई बोर्ड की अधिकृत वेवसाईट पर भी उपलब्ध है। लिखित शिकायत में जिलाधिकारी को अवगत गया है कि, जिले में संचालित अनेक विद्यालय जो सीबीएसई से मान्यता और सम्बद्धता न होने के बावजूद भी अपने विद्यालय की मान्यता का झूठा प्रचार कर अभिभावकों और छात्रों को लगातार भृमित करने के साथ अपने विद्यालय में प्रवेश ले रहे है और फीस भी वसूल रहे है।
एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के संज्ञान में मामला लाने और अभिभावकों व छात्रों को सचेत करने के लिए जिले के सीबीएसई बोर्ड से विधिवत मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची प्रकाशित कर सभी से अपील की है कि, सूची में दर्ज इन 31 स्कूलों के अलावा किसी भी अन्य फर्जी सीबीएससी स्कूल में कदापि भ्रमित होकर प्रवेश न लें ।
मान्यता प्राप्त सूची में दर्ज विद्यालयों में ए पी एस कालेज मुलायम नगर, एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल, जसवंतनगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा, डिवाइन लाइफ पब्लिक इंटर कालेज इटावा, ज्ञान स्थली एकेडमी कटरा शमशेर खां इटावा, ज्ञान स्थली रेजिडेंशियल स्कूल, करवा खेड़ा इटावा, संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल आलमपुर हौज इटावा, सेंट मेरी कालेज इटावा, सुदिति ग्लोबल एकेडमी विचारपुरा, इटावा, थियोसिफिकल इंटर कालेज इटावा, सेंट पीटर्स स्कूल, जसवंतनगर, सुदिति ग्लोबल एकेडमी, फुलरई, जसवंतनगर ,सेवन हिल्स इंटर कालेज पक्का बाग, इटावा, माउंट लिट्रा जी स्कूल उदयपुरा इटावा,एस एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल,सैफई, नारायण कालेज ऑफ साइन्स एन्ड आर्ट्स, आलंमपुर, इटावा, पुलिस मॉडर्न स्कूल, पुलिस लाइन इटावा,एम एस के इंटरनेशनल स्कूल भरथना,केंद्रीय विद्यालय इटावा।
इनके अलावा अवध इंटरनेशनल स्कूल सराय नरोत्तम, महेवा, जी सी जीनियस पब्लिक स्कूल पचदेवरा रॉड इटावा, होली पॉइंट एकेडमी भरथना,जवाहर नवोदय विद्यालय सिविल लाइन , इटावा,जयोत्री एकेडमी, भरथना, किड्स वैली स्कूल बसरेहर, लार्ड मदर पब्लिक स्कूल बकेबर, राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल कांधनी, इटावा,रेडवुड ग्लोबल स्कूल सराय चुंगी इटावा, रॉयल ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल स्कूल रामलीला रोड इटावा, संत केवलानंद पब्लिक स्कूल भरथना, और शांति पब्लिक स्कूल भरथना प्रमुख है।