इटावा ब्रेकिंग :- बिजली विभाग के अवर अभिंयता ने फांसी लगाकर जान दी

मनोज कुमार राजौरिया : इटावा थाना क्षेत्र वैदपुरा इलाके मे रायनगर फीडर पर कार्यरत ट्रांसमिशन अवर अभियंता जय सिंह कुशवाह ने अपने आवास पर फांसी लगा कर जान दे दी।
इसकी जानकारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने देते हुए बताया कि बैदपुरा थाना क्षेत्र के रायनगर बिजली फीडर पर तैनात अवर अभियंता जयसिंह कुशवाह ने कमरा बंद कर बेड सीट से फंदा लगाकर बाथरूम मे आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणो का फिलहाल पता नही चल सका है ।
मृतक जेई अविवाहित था और फीडर पर बने आवास मे ही रहता था मंगलवॉर को जब सहयोगी कर्मचारी द्वारा फ़ोन करने पर उसने काफी देर तक फ़ोन नही उठाया तो वह सहयोगी जब आवास पहुँचा तो उसने पाया कि कमरा अंदर से बंद था और वह बहुत देर तक जब दरवाजा खटखता रहा तो उसने उक्त जानकारी पुलिस को दी।
घटना स्थल पर पहुँच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।