इटावा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित ₹25000 के इनामी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित ₹25000 के इनामी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रिषीपाल सिंह इटावा । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा एवं क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 25000 रुपये के इनामी हत्या के अभियोग में वांछित शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
दिनांक 29.07.2020 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शास्त्री चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना कोतवाली मे 25000 रुपये का ईनामी एवं वांछित चल रहा अभियुक्त श्री गुरुतेग बहादुर गुरूद्वारा पुराना बस स्टैण्ड के पास खडा है और कहीं भागने की फिराक में है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए श्री गुरूतेग बहादुर गुरूद्वारा पर पहुंचकर आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर अभियुक्त को पकड़ लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जसवीर सिंह पुत्र दलमीर सिंह निवासी ग्राम टांडा मानसिंह थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर बताया जोकि हत्या के मुकदमें में वाछित एवं 25000 रुपये का ईनामी अभियुक्त है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. जसवीर सिंह पुत्र दलमीर सिंह निवासी ग्राम टांडा मानसिंह थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर