Etawah News : इटावा सिंचाई विभाग के बंगले में विद्युत विभाग की बैठक हुई

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: आज सिचाई विभाग के बंगले में विद्युत विभाग द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। विद्युत विभाग की तरफ से मुख्य शेष बघेल जी , एसई आर० के० गुप्ता जी , एक्सीयन राहुल कटियार जी एवं पी० एन० प्रसाद जी, एसडीओ लव वर्मा जी, विवेक सिंह एवं सचिन कुमार जी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।क्षेत्र में अनावश्यक रूप से कोई भी उपभोक्ता परेशान ना हो, किसी भी उपभोक्ता के खिलाफ एफआईआर लिखवाने से पहले उसको कुछ समय अवश्य मिलना चाहिए, क्षेत्र की तमाम समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो उसकी रूपरेखा बनवाकर आदेशित किया गया । उपभोक्ता से शिष्टाचार भरा व्यवहार करना चाहिए।
बघेल जी ने बताया कि बिजली चोरी करने बालो पर छापेमारी करते हुए अंकुश लगाने के दिये निर्देश। बैठक में विधुत विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य सापेक्ष के अनुसार बसूली करने के दिये निर्देश। इसके अलावा विधुत विभाग आई0जी0आर0एस0 से सम्बंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करे निस्तारण निर्धारित समय अवधि में दे विधुत कनेक्शन व विधुत विभाग से संबंधित किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए, विधुत विभाग ऑनलाइन भुगतान में तेजी लाये।
विधुत विभाग पुलिस टीम के साथ समन्वय बनाते हुए बिजली चोरी करने बालो पर अभियान चलाते हुए अंकुश लगाने की कार्यवाही की जाए तथा लक्ष्य के अनुरूप वसूली की जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। इसके साथ ही बघेल जी ने लाइन लॉस 15 प्रतिशत से कम करने के साथ साथ आरसी के माध्यम से वसूली में तेजी लाई जाए।
इस अवसर पर एमएलए सरिता भदौरिया सहित ब्लाक प्रमुख महेवा अशोक चौबे जी, अध्यक्ष नगर पंचायत इकदिल सौरभ दीक्षित जी, प्रतिनिधि हरनारायण बाजपेयी जी, जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया जी, जिला मंत्री रजत चौधरी जी एवं डॉ० ज्योति वर्मा जी, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष श्याम पाठक जी, मंडल अध्यक्ष पुराना शहर सुशांत दीक्षित जी, नया शहर अनुग्रह सेंगर जी, बसरेहर नरेंद्र उपाध्याय जी, इकदिल राजेन्द्र राजपूत जी, बढ़पुरा अखिलेश मिश्रा जी, प्रमुख सभासदगण, प्रमुख प्रधान गण एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्तागण, पुलिस अधिकारी के रूप में एसपी नगर रामयश जी, एडीएम इटावा भी उपस्थित रहे।