अध्यात्मइटावाउतरप्रदेशदेश

सभी देशवासियों को ईद मुबारक

ईद मुबारक

एक तरफ पवित्र रमजान माह दूसरी ओर कोरोना संक्रमण काल उस पर उमस भरी गर्मी जिसमें तमाम रोजेदारों ने पांच बार की नमाज नमाज फजर ,नमाज जोहर ,नमाज अश्र, नमाज मगरिब, नमाज इंशा प्रत्येक दिन घरों पर अदा कर अल्लाह की इबादत की l हम सब देशवासी आपके सब्र के प्रशंसक हैं ,इस दौरान आप सभी रोजेदारों के लिए शहरी व रोजा इफ्तार की माकूल व्यवस्थाएं ना मिल सकी l फिर भी आप सभी ने देश व समाज के लिए अमन की दुआ की ,साथ ही शांति व सौहार्द कायम रखा l
ईद के पवित्र अवसर पर डॉ धर्मेंद्र कुमार, हाशिम खान ,अटल बिहारी, कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास, नरेश प्रताप सिंह धनगर एडवोकेट, अजहरुद्दीन, इफ्तिखार मिर्जा ,डीआर दोहरे, कैलाश दोहरे, दीपक राज, शिव कुमार मौर्य ,आमीन मोहम्मद, खुर्शीद आलम सभी मुस्लिम समाज को दिली मुबारकबाद देते हैं l अल्लाह आपकी दुआ कबूल करे देश में अमन कायम हो l खादिम अब्बास

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स