अमरपुरा गाँव में नालियाँ नहीं बनने से, बरसात में ग्रामीण हो रहे परेशान

आगरा। बिचपुरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत कलवारी के अमरपुरा गाँव में महर्षि दूर्वाशा स्कूल वाली गली यहाँ गाँव में निर्माण के नाम पर काफी राशि खर्च की जा रही है। लेकिन अभी गांवों में बदहाल नाली व गली देखने को मिल रही है।
कलवारी, विलासगंज, अमरपुरा गांव में बदहाल नाली-गली से लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। इस गली की स्थिति तो यह है कि बरसात के महीने में बहोत जलभराव हो जाता है, लोगो को रास्ते से निकलने में रोज परेशानी होती है, गली में खड़ंजा कई वर्षो से टुटा पड़ा है।
नालियाँ शुरू से ही बनी नहीं है, लोगो के घरों तक पानी आ जाता है कभी कभी, बच्चों को गंदे पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है, आज गली के लोगो द्वारा इखट्टे होकर गली में नालियाँ व खड़ंजा बनवाने को लेकर प्रदर्शन किया गया और भाजपा नेता व समाजसेवी सलीम खान अब्बास ने बताया कि यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बीडीसी, वार्ड सदस्यों को इस गांव के विकास से कोई मतलब नहीं। यहां के लोग खड़ंजा नालियाँ, पीसीसी सड़क, साफ-सफाई सहित अन्य मुलभूत सुविधाओं से वंचित है।
स्थानीय समाजसेवी टिंकू चाहर कहते हैं कि बरसात के मौसम में ज्यादा परेशानी होती है। मुखिया और बीडीसी सिर्फ वोट मांगने आते हैं। यहां के ग्रामीण हर जगह गुहार लगाकर थक चुके हैं। आजादी के बाद भी इस वार्ड के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।